दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है, टीम में होना एडवांटेज : जावेद अख्तर - virat kohli

इंडियन क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में सफर खत्म होने के बाद एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर अटकलें लगाई जा रही हैं. लता मंगेशकर के बाद के बाद अब जावेद अख्तर ने भी धोनी को रिटायरमेंट न लेने की सलाह दी है.

धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है, टीम में होना एडवांटेज : जावेद अख्तर

By

Published : Jul 14, 2019, 9:34 PM IST

मुंबईः फेमस लिरिसिस्ट और शायर जावेद अख्तर ने इंडियन क्रिकेट 'धुरंधर' महेंद्र सिंह धोनी के रिटायर्मेंट पर अपनी राय पेश की है और धोनी को अभी रिटायर होने से मना किया.

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से इंडिया की शॉकिंग हार के बाद ये बात सामने आ रही थी कि फॉर्मर इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही रिटायर्मेंट लेने वाले हैं.

हालांकि, अख्तर साहब का मानना है कि धोनी की खेल को लेकर अंडरस्टैंडिंग उनके लिए एडवांटेज है और उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है.

जावेद अख्तर ने फ्राइडे को ट्वीट किया, 'बतौर मिडिल ऑर्डर बैटस्मैन और विकेटकीपर, एमएस धोनी पूरी तरह भरोसेमंद हैं.

धोनी के खेल की समझ को समझने का ग्रेस विराट के पास है जो कि टीम के लिए एडवांटेज है.

कोई भी देख सकता है कि उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है, तो फिर उनके रिटायरमेंट की बात भी क्यों हो रही है.'

फिल्म जगत से जावेद अख्तर पहले नहीं है जिसने धोनी को रिटायरमेंट लेने से मना किया हो.

इससे पहले सुरों की मल्लिक लता मंगेश्कर ने भी धोनी को रिटायर न होने को लिए कहा था.

लता जी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा था, 'इन दिनों मैं सुन रही हूं कि आप रिटायरमेंट प्लान कर रहे हो.

प्लीज ऐसा मत सोचिए. देश को आपकी जरूरत है और ये मेरी रिक्वेस्ट भी है कि आपको रिटायरमेंट की बात कहीं से कहीं तक दिमाग में लानी भी नहीं चाहिए.'

इंडियन क्रिकेट के असली हीरो और डायनामिक खिलाड़ी धोनी को रिटायरमेंट न लेने के लिए पूरे देश से अपील हुई.

अब ऐसे में देखना है कि क्रिकेट का ये दिग्गज, फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों की बात मानते हैं या नही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details