मुंबई : मिस्टर इंडिया 2 को बनाए जाने का ऐलान जब से अली अब्बास जफर ने किया है तब से ही यह फिल्म चर्चाओं में है. एक तरफ जहां अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर इससे खफा नजर आईं. वहीं ओरिजिनल फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने भी फिल्म के क्रिएटिव राइटस को लेकर अपनी नाराजगी जताई. इसी बीच जावेद अख्तर ने शेखर के फिल्म को लेकर किए गए दावे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मिस्टर इंडिया शेखर का आइडिया नहीं था.
अख्तर का यह कमेंट कपूर के एक ट्वीट के जवाब में है, जिसमें लिखा गया था, "अगर आप एक निर्देशक के बहुत सफल काम के आधार पर एक फीचर फिल्म का रीमेक बना रहे हैं, तो क्या निर्देशक के पास उस पर कोई रचनात्मक अधिकार नहीं है?
निर्देशक के ट्वीट का जवाब देते हुए, कवि ने फिल्म के निर्माण में अपने योगदान को रेखांकित किया और कहा, "यह आपका आइडिया नहीं था."
अख्तर ने ट्वीट किया, "शेखर साहब, कहानी, परिस्थितियां, किरदार, डायलॉग्स, गीत के बोल और यहां तक की शीर्षक भी आपका नहीं था. मैंने यह सब आपको दिया है. हां आपने इसे बहुत अच्छी तरह से निभाया है. लेकिन फिल्म पर आपका दावा कैसे हो सकता है. यह आपका विचार नहीं था. यह आपका सपना नहीं था.'