मुंबई : कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. सरकार सभी लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है. कुछ लोग इन नियमों का पालन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सरकार के नियमों पर लापरवाही करते नजर आ रहे हैं.
इन दो तबके के लोगों पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. गीतकार जावेद अख्तर ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को कोरोना संक्रमितों की जांच केलिए धन्यवाद दिया. वहीं तबलीगी जमात मामले पर चुप रहने की वजह से सोशलएक्टिविस्ट अशोक पंडित ने उन पर तंज कसा है. दोनों के बीच ट्विटर पर तकरारहो गई है.
दरअसल, जावेद ने ट्वीट कर बीएमसी मुंबई को लिखा, 'मुंबईबीएमसी को सलाम. इन्होंने पूरे देश में सभी राज्यों से सबसे ज्यादा कोरोनाका टेस्ट किया है. सबसे अधिक टेस्ट के कारण ही सबसे ज्यादा कोरोनासंक्रमितों का पता चला जिन्हें इलाज के लिए फौरन भेज दिया गया है. यहकोरोना से लड़ने और उसे हराने के लिए सबसे ज्यादा असरदार है. धन्यवादबीएमसी.'
जावेद के इस ट्वीट पर तंज कसते हुए अशोक पंडित ने लिखा, 'सर बीएमसी के द्वारा किए गए कार्य पर आपके धन्यवाद देने की मैं सराहना करता हूं. लेकिन तबलीगी जमात का क्या, मैं इंतजार कर रहा हूं कि आप उसकी निंदा कब करेंगे. मैं श्योर हूं कि आपने मुरादाबाद के विजुअल्स देखे होंगे. इस तरह के हमले पर चुप्पी क्यों?'.
अशोक के इस तंज पर जावेद ने भी पूछ ही लिया. उन्होंने लिखा, 'अशोक जी सीधी बात कीजिए. क्या आप जो मुझे बरसों से जानते हैं सोचते हैं मैं कम्युनल हूं. कोई और पूछता तो पूछता, आप जो मेरे दोस्त हैं क्या आप नहीं जानते कि मेरा तबलीगी जमात जैसी हर संस्था चाहे मुस्लिम हो याहिंदू के बारे में क्या सोचना है.'
इस पर अशोक ने भी दोबारा जवाब में लिखा, 'सर मैं आपको जानता हूं और आपकी दिल से इज्जत भी करता हूं और इसलिए हैरान हूं कि आपने अब तक तबलीगी जमात को पब्लिकली क्यों नहीं लताड़ा. गलत चीजों के खिलाफ आवाज उठाना तो आप से ही सीखा है. इन आतंकवादियों पर आपकी खामोशी थोड़ी बहुत खल गई.'
बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुछ लोगों नेडॉक्टर्स पर हमला बोल दिया था. यह डॉक्टर्स उस इलाके में कोरोना की जांच केलिए गए थे. इस घटना में एक डॉक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए.