मुंबई: पंजाबी गायक जस्सी गिल ने रोमांटिक गीत 'बेबी यू' के साथ वापसी की है. यह गीत प्यार में पड़ने के बारे में है.
गिल ने कहा, 'लंबे समय के बाद मैं एक रोमांटिक गाने के साथ वापस आया हूं. मैंने इस गाने को लंबे समय पहले बनाया था और फिर इसके लिए शूटिंग भी की थी, लेकिन मुझे लगता है कि अब इसे रिलीज करने का सही समय है.'
उन्होंने कहा, 'हमने वीडियो की शूटिंग वैंकुवर में की है, वीडियो बहुत ही अच्छा है.'
बीते कुछ महीनों में गिल ने दुख भरा गीत 'कह गई सॉरी' और एक अन्य 'जॉनी वाकर' रिलीज किया था.