मुंबईः ऐसा लगता है कि बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडीज ने अपना फैन मोमेंट पा लिया है जब उन्होंने पॉप स्टार कैटी पेरी के साथ मुंबई म्यूजिक फेस्टिवल में मुलाकात की.
'रेस 3' एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर सिंगर के साथ प्यारी सेल्फी शेयर की जिसमें दोनों सेलेब्स बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं.
जैकलीन ने जहां फर स्लीव वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी है वहीं कैटी येलो पोल्का डॉट्स वाली पिंक ड्रेस में नजर आ रहीं हैं.
जैकलीन फर्नांडीज ने कैटी पेरी के साथ शेयर की सेल्फी - जैकलीन फर्नांडीज फैन मोमेंट विथ कैटी पेरी
बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडीज ने अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी के साथ फैन मोमेंट शेयर करते हुए सेल्फी पोस्ट की. सेल्फी में दोनों स्टार्स रविशिंग लग रहीं थीं.
jaqueline fernandez shares adorable selfie with katy perry
पढ़ें- पॉप स्टार कैटी पेरी म्यूजिक फेस्टिवल के लिए पहुंची मुंबई
अपने फैंस के साथ अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'डीवा के साथ... @katyperry क्या आप लोग 16 नवंबर को लिए तैयार हैं... #वनप्ल्सम्यूजिकफेस्टिवल.'
सिंगर 16 नवंबर को मुंबई में पर्फोर्म करने वाली हैं. इनके अलावा एक और इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा भी स्टेज पर मौजूद होंगी.