दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जाह्नवी कपूर ने बताई अपनी शादी की पूरी प्लानिंग, एक्ट्रेस को ऐसा पति चाहिए - जाह्नवी कपूर का फोटोशूट

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट के लिए चर्चा में आ रही हैं. एक्ट्रेस कई फिल्मों पर भी काम कर रही हैं. जाह्ववी की झोली में अभी चार फिल्में हैं. इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. अब जाह्नवी ने अपनी शादी को लेकर भी पूरा प्लान तैयार किया हुआ है.

जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

By

Published : Aug 2, 2021, 7:06 AM IST

हैदराबाद : 'रूही' एक्टर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट के लिए चर्चा में आ रही हैं. एक्ट्रेस कई फिल्मों पर भी काम कर रही हैं. जाह्ववी की झोली में अभी चार फिल्में हैं. इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. अब जाह्नवी ने अपनी शादी को लेकर भी पूरा प्लान तैयार किया हुआ है, जिसका खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया है.

पीकॉक मैग्जीन को इंटरव्यू में जाह्नवी ने बैचलरेट पार्टी से लेकर शादी तक का पूरा प्लान बताया और जाह्नवी चाहती हैं कि वह एक साधारण शादी करना चाहती हैं, जो सिर्फ दो दिन में सिमट जाए.

ये भी पढ़ें : दोबारा खुले सिनेमाघर : अच्छी फिल्मों के जरिये दर्शको को लाने का भरोसा

जाह्नवी चाहती हैं कि उनकी बैचलरेट पार्टी कैप्री में याच में और तिरुपति में शादी हो. वहीं, जाह्नवी मेहंदी और संगीत सेरेमनी का प्रोग्राम मयलापुर में करना चाहती हैं. जाह्नवी का कहना है कि वह वेडिंग रिसेप्शन को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं. जाह्नवी ने कहा, ‘रिसेप्शन जरूरी है क्या? नहीं न तो छोड़िए रिसेप्शन.'

जाह्नवी ने अपनी शादी की सजावट को लेकर भी अपना प्लान बताया. उन्होंने कहा कि उनकी शादी की सजावट पारंपरिक और साधारण होगी. मोगरा और मोबत्तियों से सजावट हो और दो दिन में शादी निपट जाए. जाह्नवी से पूछा गया कि उनकी ब्राइड्समेड्स कौन होगी तो उन्होंने छोटी बहन खुशी कपूर और अंशुला कपूर का नाम लिया.

जाह्नवी का दुल्हन आउटफिट

शादी में जाह्नवी क्या पहनेंगी इसका भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह शादी में पट्टू पावड़ाई और कांजीवरम साड़ी तैयार करवाएंगी, जो कि गोल्ड की होगी. उन्होंने मेहंदी सेरेमनी में पिंक कलर के कॉस्ट्यूम पहनने की बात कही. वहीं, संगीत सेरेमनी के लिए वह पीले आउटफिट को चुनेंगी.

जीवनसाथी को लेकर जाह्नवी की राय

जाह्नवी ने जीवनसाथी कैसा होना चाहिए इस पर भी अपनी इच्छा रखी. उन्होंने कहा, मेरा जीवनसाथी एक समझदार इंसान होना चाहिए, क्योंकि मेरी अभी तक ऐसे किसी इंसान से मुलाकात नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें : अथिया शेट्टी की फोटो पर क्रिकेटर केएल राहुल ने दिया ब्राउन हार्ट रिएक्शन, फैंस बोले- 'शादी कब कर रहे भैया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details