श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं बेटी जाह्नवी, लिखा इमोशनल पोस्ट - श्रीदेवी
हैदराबाद: बॉलीवुड की 'चांदनी' यानि श्रीदेवी बीते साल आज ही के दिन अपने फैंस को अलविदा कह दुनिया से रूखसत हो गईं थीं. श्रीदेवी की आज (रविवार) पहली पुण्यतिथि है. 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से डूब जाने से उनकी मौत हो गई थी. मां को पहली बरसी पर याद करते हुए जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया.
![श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं बेटी जाह्नवी, लिखा इमोशनल पोस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2536333-958-8d8c7fc5-9e21-429a-97f9-d123652d3ab4.jpg)
PC-Instagram
यह एक ब्लैक ऐंड वाइट फोटो है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोटो श्रीदेवी और जाह्नवी का है, जिसमें ऐक्ट्रेस अपनी नन्ही बेटी को प्यार से गोद में बिठाए हुए हैं.
तस्वीर के साथ जाह्नवी ने लिखा- 'मेरा दिल हमेशा भारी रहेगा, लेकिन फिर भी मैं मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि मेरी मुस्कुराहट में आप हैं.'