हैदराबाद : करण जौहर की फैमिली ड्रामा फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को 20 साल हो चुके हैं. फिल्म 14 दिसंबर 2001 में रिलीज और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस साबित हुई थी. फिल्म के 20 साल होने के मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया पर फिल्म में अपने-अपने सीन पर रिक्रिएट्स शेयर किए हैं. वहीं, फिल्म की नॉन-कास्ट जाह्नवी कपूर ने भी फिल्म से जुड़ा करीना कपूर खान के किरदार 'पू' का एक सीन रिक्रिएट कर फैंस का दिल जीत लिया है.
'पू' बनकर छाईं जाह्नवी कपूर
वैसे तो फिल्म का हर किरदार सुपरहिट साबित हुआ था, लेकिन फिल्म में करीना कपूर खान का 'पू' का किरदार सबसे अलग और मॉडल था. अब जाह्नवी ने पू बनकर फैंस को अपना दिवाना बना दिया है. करीना कपूर के किरदार 'पू' को जाह्नवी कपूर ने रिक्रिएट किया है. इस सीन को करते हुए जाह्नवी ने भी करीना की तरह अदाए दिखाते हुए कहा, 'तुम्हे कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो…नॉट फेयर'. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सवाल भी किया, 'किसी ऐसी चीज का नाम बताएं जो पू से ज्यादा आइकॉनिक हो. मैं इंतजार करूंगी...शायद हमेशा कि लिए'. अब बॉलीवुड स्टार्स समेत एक्ट्रेस के फैंस को भी उनका यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
काजोल का भी आया वीडियो