दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

20 YEARS of K3G : 'कभी खुशी कभी गम' की 'पू' बनीं जाह्नवी कपूर, देखें वीडियो - करण जौहर

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (2000) हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो चुकी है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें पहली बार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान एक साथ नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने किया था.

K3G
कभी खुशी कभी गम

By

Published : Dec 15, 2021, 10:01 AM IST

हैदराबाद : करण जौहर की फैमिली ड्रामा फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को 20 साल हो चुके हैं. फिल्म 14 दिसंबर 2001 में रिलीज और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस साबित हुई थी. फिल्म के 20 साल होने के मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया पर फिल्म में अपने-अपने सीन पर रिक्रिएट्स शेयर किए हैं. वहीं, फिल्म की नॉन-कास्ट जाह्नवी कपूर ने भी फिल्म से जुड़ा करीना कपूर खान के किरदार 'पू' का एक सीन रिक्रिएट कर फैंस का दिल जीत लिया है.

'पू' बनकर छाईं जाह्नवी कपूर

वैसे तो फिल्म का हर किरदार सुपरहिट साबित हुआ था, लेकिन फिल्म में करीना कपूर खान का 'पू' का किरदार सबसे अलग और मॉडल था. अब जाह्नवी ने पू बनकर फैंस को अपना दिवाना बना दिया है. करीना कपूर के किरदार 'पू' को जाह्नवी कपूर ने रिक्रिएट किया है. इस सीन को करते हुए जाह्नवी ने भी करीना की तरह अदाए दिखाते हुए कहा, 'तुम्हे कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो…नॉट फेयर'. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सवाल भी किया, 'किसी ऐसी चीज का नाम बताएं जो पू से ज्यादा आइकॉनिक हो. मैं इंतजार करूंगी...शायद हमेशा कि लिए'. अब बॉलीवुड स्टार्स समेत एक्ट्रेस के फैंस को भी उनका यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

काजोल का भी आया वीडियो

इधर काजोल ने भी फिल्म में अपने चुलबुले किरदार को एक बार फिर जिंदा किया. फिल्म के 20 साल होने के मौके पर काजोल ने भी अपना एक सीन रिक्रिएट किया. धर्मा प्रोडक्शन की टीम ने काजोल के आइकॉनिक सीन को लेकर इंस्टाग्राम रील बनाई है, जिसमें वो कहती हुई नजर आती हैं, 'तुस्सी बड़े आइकॉनिक हो जी, बड़े आइकॉनिक'. इसके बाद फिल्म में उनके बोले गए डायलॉग्स को शामिल किया गया है. काजोल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

सबसे पहले फिल्म में कॉमेडी करते नजर आए जॉनी लीवर और उनके बेटे भी अपने सीन को रिक्रिए किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वहीं, फिल्म में शाहरुख खान के बेटे का किरदार करने वाले एक्टर जिब्रान खान ने भी अपना एक खूबसूरत सीन रिक्रिएट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया.

बता दें, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (2000) हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो चुकी है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें पहली बार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान एक साथ नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने किया था.

ये भी पढे़ं : Pavitra Rishta : विकी जैन संग वैवाहिक बंधन में बंधीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details