दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जाह्नवी कपूर की 'धड़क' का एक साल पूरा, इस तरह जाहिर की खुशी - karan johar

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क को रिलीज हुए आज एक साल हो गया है. जाह्नवी ने इसकी खुशी में उस पल को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है.

जाह्नवी कपूर की 'धड़क' का एक साल पूरा, इस तरह जाहिर की खुशी

By

Published : Jul 20, 2019, 10:34 PM IST

मुंबई: धड़क फिल्म से जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरूआत की.

रिलीज के एक साल पूरे होने पर जाह्नवी ने शूटिंग से लेकर रिलीज तक के समय को याद किया.

इस दौरान उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर प्रोड्यूसर करण जौहर और एक्टर ईशान खट्टर के साथ-साथ इन लोगों का शुक्रिया किया.

आज से एक साल पहले श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.

अपनी मां की छवि कही जाने वाली जाह्नवी ने अपनी डेब्यू फिल्म धड़क में अपने काम से दर्शकों को इम्प्रेस किया और इसी के चलते उन्हें बड़ी फैन फॉलोइंग भी मिली.

जाह्नवी ने इस पोस्ट की मदद से करण जौहर, ईशान खट्टर और डायरेक्टर शशांक खैतान का शुक्रिया अदा किया है.

फिल्म धड़क की कहानी पार्थव और मधु नाम के यंग कपल के बारे में थी, जो एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.

इन दोनों की कॉस्ट अलग होने की वजह से इनके घरवाले नहीं मानते और इन्हें घर छोड़कर भागना पड़ता है.

इस फिल्म को याद करते हुए जाह्नवी ने एक लम्बा और इमोशनल पोस्ट लिखा.

जाह्नवी ने अपने पोस्ट में करण जौहर को उनके एक्टिंग के सपने को सच करने के लिए शुक्रिया कहा.

वहीं शशांक खैतान को सही राह दिखाने और एक्टर ईशान खट्टर को एक अच्छा साथी होने के लिए शुक्रिया कहा.

जाह्नवी ने ये भी कहा कि वे रोज इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों को याद करती हैं.

बता दें, जाह्नवी कपूर आजकल अपनी आगामी फिल्म कारगिल गर्ल की शूटिंग में लगी हुई हैं.

साथ ही वह राजकुमार राव के साथ फिल्म रूही अफ्जा में भी काम कर रही हैं.

जाह्नवी कपूर के पास फिलहाल काफी सारे प्रोजेक्ट्स हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details