दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जाह्नवी कपूर ने किए तिरुपति के दर्शन, साउथ इंडियन लुक में दिखीं एक्ट्रेस - Tirupati temple

तिरुपति मंदिर में जाह्नवी कपूर पारंपरिक लुक में पहुंचीं थी. उन्होंने पिंक रंग की साउथ इंडियन सिल्क साड़ी पहनी हुई थी. एक्ट्रेस ने मास्क भी लगाया हुआ था. जाह्नवी ने मंदिर के रंगनायकुलु मंडप में भगवान का आशीर्वाद और प्रसाद लिया.

Janhvi Kapoor
जाह्नवी कपूर

By

Published : Dec 26, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 6:53 PM IST

तिरुमला (आंध्र प्रदेश) :बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर ने रविवार को तिरुमला (आंध्र प्रदेश) स्थित तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वरा के आगे माथा टेक आशीर्वाद लिया. यह दूसरी बार है, जब एक्ट्रेस यहां भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंची हैं. बीते साल भी एक्ट्रेस ने यहां बालाजी भगवान के दर्शन किये थे. वहीं, बीते महीने जाह्नवी अपनी सहेली और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ केदारनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन किये थे.

जाह्नवी कपूर ने किए तिरुपति के दर्शन

तिरुपति मंदिर में जाह्नवी कपूर पारंपरिक लुक में पहुंचीं थी. उन्होंने पिंक रंग की साउथ इंडियन सिल्क साड़ी पहनी हुई थी. एक्ट्रेस ने मास्क भी लगाया हुआ था. जाह्नवी ने मंदिर के रंगनायकुलु मंडप में भगवान का आशीर्वाद और प्रसाद लिया.

जाह्नवी कपूर

इससे पहले फरवरी 2020 में भी जाह्नवी कपूर आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी की धार्मिक यात्रा पर गई थीं. तिरुमला शहर के शिखर पर स्थित पवित्र स्थल तक पहुंचने के लिए पूरे रास्ते उन्होंने पैदल तय किए थे. अभिनेत्री जा्हनवी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने ट्रेक की कई तस्वीरें भी साझा की थीं.

जाह्नवी कपूर

बता दें, तिरुपति मंदिर आंध्र प्रदेश में तिरुमला शहर के शिखर पर स्थित है. दुनियाभर से श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं. तिरुपति मंदिर को दुनिया का सबसे महान हिंदू मंदिर माना जाता है.

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग पूरी की है. फिल्म 'गुड लक जेरी' तमिल फिल्म 'कोलामावू कोकिला' का हिंदी रीमेक है, जिसे फिल्म 'अतरंगी रे' के डायरेक्टर आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढे़ं : जाह्नवी कपूर का गोल्डन ड्रेस में दिखा KILLER LOOK, फैंस बोले- ओ माय गॉड

Last Updated : Dec 26, 2021, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details