मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ठप पड़ी हुई है. सभी सिनेमाघरों में ताला लगा हुआ है. ऐसे में फिल्में भी नहीं रिलीज हो पा रही हैं. इस बीच कई प्रोजेक्ट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर सकते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या पांडे की खाली पीली और जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती हैं.
सूत्रों के मुताबिक, जी5 दोनों ही फिल्मों को अपने प्लेटफॉर्म पर लेने की कोशिश में हैं. बता दें, गुंजन सक्सेना पूरी हो चुकी है. वहीं अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म खाली पीली में हल्का फुल्का फिनिशिंग टच देना है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.