हैदराबाद : बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर का उनकी टीम के साथ मस्ती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में जाह्नवी को शूट के लिए तैयार करने के लिए उनकी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वीडियो देख कर आप भी हंसी से लोट-पोट हो जोएंगे.
जाह्नवी कपूर अपनी टीम के साथ कर रहीं मस्ती, देखें वायरल वीडियो - जाह्नवी कपूर वैनिटी वैन वीडियो
जाह्नवी कपूर का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में जाह्नवी को शूट के लिए तैयार करने के लिए उनकी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वीडियो देख कर आप भी हंसी से लोट-पोट हो जोएंगे.
![जाह्नवी कपूर अपनी टीम के साथ कर रहीं मस्ती, देखें वायरल वीडियो Janhvi Kapoor gives her team a tough time, funny video goes viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11014545-1048-11014545-1615797632038.jpg)
आज सुबह जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो वीडियो क्लिप साझा किया, जिसमें वह अपनी वैनिटी वैन के सोफे पर सोती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी हेयर ड्रेसर शीतल एफ खान उन्हें उठाने की कोशिश कर रही हैं. काफी मशक्कत के बाद भी जब एक्ट्रेस नहीं उठती हैं तब उनकी टीम उन्हें गोद में उठा कर वैनिटी चेयर तक लेकर जाते हैं.
पढ़ें : 'रूही' के लिए जाह्नवी ने की मल्टीपल लुक टेस्टिंग
बता दें कि एक्ट्रेस वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग कर रही हैं. सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित और पंकज मटका द्वारा लिखित इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी हैं.