हैदराबाद :जाह्नवी कपूर ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की कई तस्वीरें साझा की हैं. इन फोटोज में जाह्नवी ने वीडियो भी शेयर किए हैं. इन वीडियो पर जाह्नवी के फैंस का खास ध्यान जा रहा है. इस वीडियो में जाह्ववी अपने हाथ पर टैटू बनवाती दिख रही हैं. जाह्ववी ने जो टैटू बनवाया है, वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, टैटू में जाह्नवी ने अपने खास शख्स का नाम गुदवाया है. अब फैंस उनसे इस बारे में पूछ रहे हैं.
जाह्ववी कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर अपने नए-नए लुक की फोटोज साझा करती रहती हैं. अब जाह्ववी ने अपने इंस्टाग्राम को कुछ साधारण फोटोज से सजाया है.
इन फोटोज में एक जगह जाह्ववी हनुमान मंदिर के आगे हाथ जोड़े खड़ी हैं तो वहीं, स्विमिंग पूल में मस्ती करती दिख रही हैं. साथ ही जाह्ववी ने हाथ पर I love you my labbu नाम का टैटू गुदवाया, जिसे पर फैंस का ध्यान जा रहा है.
टैटू बनवाते वक्त जाह्ववी गोविंदा-गोविंदा चिल्ला रही हैं. अब फैंस को बेचैनी हो रही है कि यह लब्बू कौन है. एक फैन ने पूछ भी लिया कि यह लब्बू कौन है?