मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' अपनी रिलीज को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में चल रही है.
अब फिल्ममेकर करण जौहर ने ऐलान कर दिया है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
करण ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "उसके प्रेरणादायक सफर ने इतिहास रच दिया. यह उसकी कहानी है. गुंजन सक्सेना - द करगिल गर्ल, जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर."
बात करें करण द्वारा शेयर किए गए वीडियो की तो इसमें जान्हवी का वॉयस ओवर है जो बता रही हैं, "गुंजन सक्सेना, लखनऊ की एक छोटी सी लड़की. जिसका एक बहुत बड़ा सपना था. बड़ी होकर पायलट बनने का सपना. लेकिन जो दुनिया यह सोचती थी कि लड़कियां गाड़ी नहीं चला सकतीं, क्या वह गुंजन को प्लेन उड़ाने देतीं? उस दीवानी को दुनिया की परवाह नहीं थी, बस अपने पापा पर भरोसा था. जो कहते थे कि प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की, उसे पायलट ही कहते हैं."
वीडियो के साथ करण ने फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया है. जिसमें गुंजन सक्सेना हेलिकॉप्टर उड़ाते नजर आ रही हैं.