मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि हर कलाकार खुद पर संदेह करने की प्रवृत्ति से ग्रस्त है और यह उन्हें बेहतर काम करने में मदद करता है.
दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने 2018 में फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें ओटीटी रिलीज 'घोस्ट स्टोरीज' और 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' से सराहना मिली.
जाह्नवी ने आईएएनएस, 'खुद पर संदेह करना हर कलाकार की जीवन यात्रा का एक हिस्सा होता है. बल्कि मुझे लगता है कि हर कलाकार आत्म-संदेह से ग्रस्त है, लेकिन कम से कम इसने मुझे बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया है.'