दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हर कलाकार को खुद पर संदेह होता है: जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर भले ही अभिनय की दुनिया में नई हैं लेकिन कलाकार होने के मायनों की उन्हे समझ है. उनका मानना है कि हर कलाकार खुद पर संदेह करने की प्रवृत्ति से ग्रस्त होता है और यह उन्हें बेहतर काम करने में मदद करता है.

Janhvi Kapoor: Every actor is plagued with self-doubt
हर कलाकार को खुद पर संदेह होता है: जाह्नवी कपूर

By

Published : Mar 11, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 12:50 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि हर कलाकार खुद पर संदेह करने की प्रवृत्ति से ग्रस्त है और यह उन्हें बेहतर काम करने में मदद करता है.

दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने 2018 में फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें ओटीटी रिलीज 'घोस्ट स्टोरीज' और 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' से सराहना मिली.

पढ़ें : जाह्नवी कपूर के सिक्योरिटी गार्ड ने फैन के साथ की बदसलूकी, अभिनेत्री ने किया बचाव - देखें वीडियो

जाह्नवी ने आईएएनएस, 'खुद पर संदेह करना हर कलाकार की जीवन यात्रा का एक हिस्सा होता है. बल्कि मुझे लगता है कि हर कलाकार आत्म-संदेह से ग्रस्त है, लेकिन कम से कम इसने मुझे बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया है.'

देखें : 'रूही' की स्क्रीनिंग पर असिस्टेंट के बच्चे के साथ खेलती दिखीं जाह्नवी कपूर -देखें वीडियो

जाह्नवी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' आज रिलीज हो चुकी है. वह कहती है कि वह शैलियों के अनुसार स्क्रिप्ट लेने के बारे में नहीं सोचती है.

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे कई निर्देशक हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं, इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं फिल्म लेते समय शैली के बारे में सोचती हूं. मैं कई कहानियों पर काम करना चाहती हूं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Mar 11, 2021, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details