हैदराबाद : जाह्नवी कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. आए दिन एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर नये-नये लुक और स्टाइल देखने को मिलते हैं. अब एक्ट्रेस ने रविवार को सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने का काम किया है. जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पिंक रंग की बिकिनी में धूप में सिकती नजर आ रही हैं.
जाह्नवी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिंक बिकिनी में कुछ फोटो और वीडियो साझा किए हैं. इन फोटोज में जाह्नवी एक ब्यूटी प्रोडक्ट की मदद से अपनी स्किन का ख्याल रखने की बात कह रही हैं. फैंस को जाह्नवी का यह अवतार बहुत हॉट लग रहा है. जाह्नवी के यह फोटो सोशल मीडिया पर आग से भी तेज फेल रहे हैं. फैंस को उनके बिकिनी लुक खूब पसंद आ रहा है. वहीं, इस पोस्ट पर जाह्नवी की छोटी बहन खुशी कपूर ने भी कमेंट कर एक सवाल पूछा है.
छोटी ने बहन का बड़ी बहन से सवाल
एक तस्वीर में जाह्नवी के पास स्ट्रॉबेरी के साथ अंडे नजर आ रहे हैं. इस पर खुशी ने जाह्नवी से सवाल किया कि स्ट्रॉबेरी के साथ अंडे क्यों खा रही हो. हालांकि जाह्नवी का इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया, लेकिन फैंस इस जाह्नवी की खूबसूरती का राज बता रहे हैं.