जाह्नवी कपूर का सपना होने वाला है सच, राजकुमार राव के साथ स्क्रीन करेंगी शेयर? - स्त्री
हैदराबाद: सभी जानते हैं कि एक्टर राजकुमार राव, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के फेवरेट हैं. अपनी पहली फिल्म 'धड़क' की रिलीज के वक्त जाह्नवी ने इस बात का खुलासा किया था कि वह राजकुमार राव को बेहद पसंद करती हैं. जब उन्होंने राजकुमार की फिल्म 'बरेली की बर्फी' देखी तो वह उनकी दीवानी हो गईं. जाह्नवी ने राजकुमार के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी. अब लगता है कि उनकी यह ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने वाली है.
जी हां, खबरों की मानें तो निर्माता दिेनेश विजन ने फिल्म 'स्त्री' की शानदार सफलता के बाद एक्टर राजकुमार राव के साथ एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म करने का फैसला किया है.
फिल्म में इस बार राजकुमार के अपोजिट जाह्नवी कपूर को अप्रोच किया गया है. 'धड़क' में जाह्नवी की परफॉमेस को देखते हुए निर्माताओं ने फैसला लिया है कि वह फिल्म में जाह्नवी को लीड रोल के लिए कास्ट करें.
अगर ऐसा होता है जाह्नवी और राजकुमार राव की जोड़ी पर्दे पर एक फ्रेश जोड़ी की तरह दिखेगी, जिसे दर्शक देखना पसंद करेंगे.
बता दें कि इन दिनों जाह्नवी 'कारगिल गर्ल' में व्यस्त हैं, यह भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना पर एक बायोपिक है, जो 1999 में कारगिल युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लेने वाली भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलट थीं. इसके अलावा जाह्नवी के पास करण जौहर की मल्टी-स्टारर मैग्नम ओपस 'तख्त' भी है.
वहीं बात करें राजकुमार राव की तो वह जल्द ही कंगना रनौत के साथ फिल्म 'मेंटल है क्या' में नज़र आएंगे.