मुंबई :अमेजॅन प्राइम वीडियो की आगामी मूल श्रंखला 'पाताल लोक' ने अपने नैतिक रूप से भ्रष्ट पात्रों के रहस्योद्घाटन के साथ दर्शकों को स्तब्ध कर दिया है.
दुर्भाग्यपूर्ण और हिंसक घटनाओं की एक श्रंखला के साथ दिल्ली के कमजोर हाथीराम चौधरी की कहानी से पर्दा उठाया जाएगा. यह किरदार अभिनेता जयदीप अहलावत निभा रहे हैं.
जयदीप यानी हाथीराम दर्शकों को मीडिया और राजनीतिक सत्ता की पिछली गलियों से वाकिफ करवाएंगे. अपने परिवार, वरिष्ठों और नौकरी द्वारा लगातार कमजोर समझे जाने से परेशान हाथीराम की जिंदगी का मकसद अपने जीवन के सबसे बड़े मामलों में से एक में खुद को साबित करना है.
अपने इस सफर के दौरान वह नरक के अंधेरे में उलझ जाता है, जहां वह खुद को साबित करने की कोशिश करता है और न्याय चाहता है.