दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जयदीप अहलावत उर्फ हाथीराम चौधरी सच की तलाश में जाएंगे ‘पाताल लोक’ - Paatal Lok

अमेजॅन प्राइम वीडियो पर आने वाले वेब सीरीज 'पाताल लोक' के पात्रों ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. इसमें दिल्ली के कमजोर हाथीराम चौधरी की कहानी से पर्दा उठाया जाएगा. जो 15 मई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Jaideep Ahalawat quest for truth in Paatal Lok
जयदीप अहलावत उर्फ हाथीराम चौधरी सच की तलाश में जाएंगे ‘पाताल लोक’

By

Published : May 11, 2020, 7:18 PM IST

मुंबई :अमेजॅन प्राइम वीडियो की आगामी मूल श्रंखला 'पाताल लोक' ने अपने नैतिक रूप से भ्रष्ट पात्रों के रहस्योद्घाटन के साथ दर्शकों को स्तब्ध कर दिया है.

दुर्भाग्यपूर्ण और हिंसक घटनाओं की एक श्रंखला के साथ दिल्ली के कमजोर हाथीराम चौधरी की कहानी से पर्दा उठाया जाएगा. यह किरदार अभिनेता जयदीप अहलावत निभा रहे हैं.

जयदीप यानी हाथीराम दर्शकों को मीडिया और राजनीतिक सत्ता की पिछली गलियों से वाकिफ करवाएंगे. अपने परिवार, वरिष्ठों और नौकरी द्वारा लगातार कमजोर समझे जाने से परेशान हाथीराम की जिंदगी का मकसद अपने जीवन के सबसे बड़े मामलों में से एक में खुद को साबित करना है.

अपने इस सफर के दौरान वह नरक के अंधेरे में उलझ जाता है, जहां वह खुद को साबित करने की कोशिश करता है और न्याय चाहता है.

न्याय की खोज में कमजोर लेकिन दृढ़ संकल्प के साथबढ़ रहे हाथीराम इस लड़ाई में खुद को साबित कर पाएंगे? या इसका परिणाम ऐसा होगा जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी?

पढ़ें- इरफान को महाराष्ट्र के गांव से मिली खास श्रद्धांजलि, अभिनेता के नाम रखा इलाके का नाम

अमेजॅन प्राइम वीडियो पर अमेजॅन मूल की यह श्रंखला 'पाताल लोक' 15 मई, 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details