मुंबई:अभिनेता सनी सिंह और सोनाली सेहगल स्टारर फिल्म 'जय मम्मी दी' ऑनलाइन लीक हो गई है. बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म की लीक कॉपी रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर आ गई.
पढ़ें: अफेयर की अफवाहों पर सारा ने कार्तिक से पूछा, ये क्या चल रहा है?
वेबसाइट के अनुसार, इसके पीछे तमिल रॉक नामक एक वेबसाइट के मालिक का हाथ है, जो रिलीज के कुछ घंटों के भीतर कई बॉलीवुड और दक्षिण फिल्मों को लीक करने के लिए बदनाम है.
शुक्रवार को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का निर्देशन नवजोत गुलाटी ने किया है और इसमें सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लन भी अहम भूमिका में हैं.
'जय मम्मी दी' हल्की-फुल्की कॉमेडी फैमिली फिल्म है. जिसमें दो माओं को मुख्य रूप से दर्शाया गया है जो अपने बच्चों के साथ कैसे रहती हैं और साथ ही अपने बाकी फैमिली मेंमबर्स के साथ भी.
सनी सिंह और सोनाली दोनों ही अपने किरदारों में ढलने के लिए जाने जाते हैं. खासबात यह कि दोनों ही अपने सधे हुए अंदाज में किरदार निभा रहे हैं. सनी सिंह को अक्सर दब्बू किस्म के प्रेमियों का किरदार मिलता है.
'प्यार का पंचनामा' से लेकर 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से लेते हुए 'उजड़ा चमन' तक वो अपने परिवार और समाज के सामने चुप्पी साधे रहने वाले और अंदर ही अंदर प्यार करने वाले कंफ्यूज आशिक का किरदार निभा चुके हैं. जबकि सोनाली पहले भी जबर्दस्त लुक के साथ बोल्ड किरदार निभाते हुए देखी गई हैं.
सनी सिंह ने हाल ही में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भी गेस्ट अपीयरेंस दिया है, अभिनेता के डोगा नामक डैशिंग कैरेक्टर को दर्शकों का खूब प्यार मुला था.
इनपुट-आईएएनएस