मुंबईः सनी सिंह और सोनाली सहगल स्टारर अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'जय मम्मी दी' के मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म का मजेदार और हंसाकर लोट-पोट कर देने वाला ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.
ट्रेलर में मुख्य रूप से दो मांओं की आपसी तकरार दिखाई गई है एक है 'मोगैम्बो मम्मी' जिसका किरदार निभाया है सुप्रिया पाठक ने और दूसरी हैं 'गब्बर मम्मी' जिनका रोल प्ले किया है पूनम ढिल्लों ने.
और जब में गब्बर और मोगैम्बो मम्मी आपस में भिड़ते हैं तो ट्रेलर का ओपनिंग डायलॉग सबसे ज्यादा सही लगता है, जो सनी सिंह की आवाज में है, 'कहते हैं भगवान का साक्षात रूप होती है मां, जो काम भगवान भी नहीं करते है वो करती है मां... लेकिन जब एक मां दूसरी मां से टकराती है तो यही मां सबकी मां की...'
'जय मम्मी दी' ट्रेलर रिलीज, होगी मोगैम्बो मम्मी और गब्बर मम्मी की जंग - सनी सिंह स्टारर जय मम्मी दी
सनी सिंह और सोनाली सहगल स्टारर अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'जय मम्मी दी' के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर गुरूवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. फिल्म में सनी सिंह और सोनाली सहगल दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं.
पढ़ें- 'चुलबुल पांडे मेरी पर्सनालिटी में महसूस होता हैः' सलमान खान
ट्रेलर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे-वैसे दोनों मां की जंग के सेनापति बनते हैं उनके दोनो बच्चे(सनी सिंह और सोनाली सहगल)... लेकिन वह करने गए थे तकरार... मगर हो गया प्यार. और अब सारी जद्दोजहद दोनों मांओं को अपने रिश्ते के बारे में बताने के लिए की जा रही है.
लव रंजन की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म के दोनों लीड स्टार सनी सिंह और सोनाली सहगल दूसरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अपनी कॉमिक लव कैमेस्ट्री दिखाने वाले हैं. इससे पहले दोनों ने कल्ट कॉमेडी फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में काम किया था.