दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कपूर खानदान का एक और चेहरा रख रहा बॉलीवुड में कदम, शूटिंग शूरू - अनुभव सिन्हा

कपूर फैमिली से एक और कलाकार बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है. फिल्म की शूटिंग 28 जून से शुरू हो चुकी है और फिल्म में परेश रावल का बेटा भी नजर आएगा.

जहान कपूर
जहान कपूर

By

Published : Jul 5, 2021, 8:49 PM IST

हैदराबाद : कपूर फैमिली (Kapoor Family) से एक और कलाकार बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है. बात कर रहे हैं दिवंगत अभिनेता शशि कपूर (Shashi Kapoor) के पोते जहान कपूर (Jahan Kapoor) की. फिल्ममेकर हंसल मेहता (Filmmaker Hansal Mehta) ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. यह एक क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसे अनुभव सिन्हा टी-सीरीज बैनर तले बना रहे हैं.

इस फिल्म में जहान कपूर के साथ मशहूर अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) के बेटे आदित्य रावल (Aditya Rawal) भी अहम किरदार में होंगे. हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा, 'अपनी नई फिल्म में जहान कपूर और आदित्य रावल को पेश करते हुए गर्व हो रहा है, हम सभी के लिए यह एक खास फिल्म है. इस फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा, भूषण कुमार और साहिल सैगल कर रहे हैं.'

ये भी पढे़ं : आमिर-किरण के तलाक पर बोलीं कंगना रनौत, मुस्लिम से शादी करने को धर्म क्यों बदलें?

जहान कपूर की बात करें तो वो शशि कपूर के बड़े बेटे करण कपूर के बेटे हैं. जहान सीधे फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए कई नाटकों में अपने अभिनय को निखारा है. जहान को नाटक 'पिताजी प्लीज' में देखा गया था, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी.

फिल्म में एक और स्टारकिड आदित्य रावल भी होंगे. आदित्य फिल्म 'बमफाड़' से पहले ही बॉलीवुड में दस्तक दे चुके हैं. हंसल ने दोनों ही स्टारकिड को लेकर कहा कि आदित्य और जहान को उनके अभिनय के दम पर चुना गया है. बता दें कि फिल्म की शूटिंग 28 जून से चल रही है. फिलहाल फिल्म के नाम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ं : एक-एक रुपये को तरस रही ये एक्ट्रेस, घर की चीजें बेचकर करा रही इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details