हैदराबाद : तमिल सुपरस्टार धनुष स्टारर 'जगमे थांधीराम' का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. धनुष के फैंस को इस एक्शन-थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
'जगमे थांधीराम' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज किया. रिलीज के कुछ ही घंटों में टीजर ने नेटफ्लिक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 8 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए.
पढ़ें : धनुष हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' में आएंगे नजर
फिल्म में धनुष एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं जिसका नाम सुरुली है. लंदन में सेट यह एक्शन-थ्रिलर रिलीज के लिए तैयार है.
पढ़ें : धनुष ने अगले प्रोजेक्ट के लिए अपने भाई से मिलाया हाथ, बनाएंगे 'पुधुपेत्तई 2'
मेकर्स इस फिल्म को मई 2020 में रिलीज करने वाले थे, लेकिन कोविड महामारी के कारण रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा. अभिनेता सूर्या की 'सोरारई पोटरू' के बाद 'जगमे थांधीराम' बड़ी तमिल फिल्म होगी जो ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और 190 से अधिक देशों में वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगी. अभी रिलीज की तारीख तय नहीं हुई है.