दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मिसेज सीरियल किलर' ट्रेलर : साइको किलर के अवतार में जैकलीन ने दी शानदार परफॉरमेंस - मिसेज सीरियल किलर ट्रेलर रिलीज

जैकलीन फर्नांडीस की पहली डिजिटल फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अभिनेत्री की परफॉरमेंस जबरदस्त है. नेटफ्लिक्स फिल्म 1 मई को रिलीज होने जा रही है.

ETVbharat
'मिसेज सीरियल किलर' ट्रेलर : साइको किलर के अवतार में जैकलीन ने दी शानदार परफॉरमेंस

By

Published : Apr 17, 2020, 9:19 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडीस की पहली डिजिटल फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' का ट्रेलर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ. ट्रेलर में जैकलीन ने साइको किलर का रोल निभाया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

ट्रेलर में कहानी की कुछ झलक दिखाई गई है. जिससे पता चलता है कि जैकलीन किस तरह 'मिसेज सीरियल किलर' बनती हैं.

शुरुआती कुछ शॉट्स में जैकलीन का पागलपन पूरी तरह निखर कर सामने आया है. उसके बाद उनके दिमाग की साजिश और अपने पति को बचाने के लिए किसी भी हद तक चले जाने का जुनून उनकी परफॉरमेंस को और उम्दा बना देता है.

नेटफ्लिक्स की फिल्म में मनोज बाजपेयी ने जैकलीन के पति का किरदार निभाया है. इनके अलावा फिल्म में मोहित रैना पुलिस ऑफिसर के अहम किरदार में हैं.

पढ़ें- करीना कपूर ने साझा किया वीडियो, दिया स्वच्छता का संदेश

इसे फराह खान ने निर्मित किया है और इसके निर्देशक शिरीष कुंदर हैं. फिल्म 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details