मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने अपने एक स्टाफ मेंबर को कार गिफ्ट की है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टाफ को कार की चाबी देती दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में जैकलीन ट्रैफिक पुलिस की कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. उनके हाथ में मिठाई और पूजा की एक थाली है. स्टाफ मेंबर को कार सौंपने के दौरान बकायदा नारियल भी फोड़ा गया.
सूत्रों के मुताबिक दशहरा के शुभ अवसर पर जैकलीन ने स्टाफ मेंबर को कार गिफ्ट कर चौंका दिया. जिस मेंबर को कार दिया गया है वह एक्ट्रेस के साथ तब से हैं जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.
जैकलीन ने भले ही ये कार गिफ्ट की, लेकिन वह खुद भी नहीं जानती थीं कि कार की डिलीवरी कब होगी. कार को बतौर एक सरप्राइज सेट पर डिलीवर किया गया जब जैकलीन शूटिंग कर रही थीं. यही कारण है कि वह एक ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में दिखाई दे रही हैं.