मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी पर्सनल लाइफ को किसी के साथ शेयर नहीं करतीं. लेकिन हाल ही में उनके भाई और भाभी ने जैकलीन की लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है और यह बताया है कि वह किसको चाहती हैं.
दरअसल, जैकलीन के भाई रयान फर्नांडिस और उनकी भाभी ने 'नो मोर सीक्रेट्स' के एपिसोड में इस बात का खुलासा किया कि आखिर वह किसे डेट कर रही हैं, इस दौरान उन्होंने जैकलीन के बचपन के किस्से भी शेयर किए.
रयान ने जैकलीन के रिलेशनशिप को लेकर खुलासा करते हुए बताया, "मुझे नहीं लगता कि वह फिलहाल किसी को डेट कर रही हैं. उन्हें केवल उन चारों से प्यार है, जिनकी चार टांगें और फर हैं."
मालूम हो कि, रयान यहां पर जैक्लीन की चार बिल्लियों की बात कर रहे हैं. जैकलीन बांद्रा में अपनी चार बिल्लियों के साथ रहती हैं.
वहीं, इंटरव्यू के दौरान जैकलीन ने खुलासा किया कि वह लंबे वक्त से सिंगल हैं क्योंकि उन्हें अभी तक उनका मिस्टर परफेक्ट नहीं मिला है.
इसी के साथ जैकलीन ने यहां अपने डिप्रेशन में जाने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि एक वक्त पर जब वह डिप्रेशन में चली गई थीं तो उन्हें थेरापिस्ट की मदद लेनी पड़ती थी.
जैकलीन ने ये भी बताया है कि उन्होंने किस अंदाज में वह मुश्किल दिन कांटे हैं. उनके मुताबिक कई बार लोगों के बीच रहना अच्छा महसूस करवाता है. वह कहती हैं- मैं अपनी परेशानी थेरापिस्ट के साथ शेयर करती हूं. लंबे समय तक मैं अकेली भी रही हूं जब मेरे पास कोई नहीं था. परेशानियों का सामना करना मैंने सीख लिया था. लेकिन अब जब लोग मेरे पास हैं, तो जिंदगी में शांति लगती है.
बता दें कि जैकलीन हाल ही में बादशाह के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'गेंदा फूल' में नजर आईं. गाने में उनकी अदाओं और बंगाली लुक ने सभी का दिल जीत लिया.