दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जैकलिन 'बच्चन पांडे' में अएंगी नजर, जनवरी से शूटिंग शुरू होने की उम्मीद - bachchan pandey

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज जल्द ही कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे में नजर आएंगी. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित है. बता दें कि जैकलीन की साजिद नाडियाडवाला के साथ यह 8वीं फिल्म होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सैनन और अरशद वारसी भी दिखेंगे.

jacqueline fernandez
फाइल फोटो

By

Published : Dec 1, 2020, 9:36 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, अक्षय कुमार, कृति सैनन और अरशद वारसी के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे में अभिनय करने के लिए तैयार हैं. जैकलीन ने कहा, 'मैं टीम के साथ जनवरी में शूट शुरू करने की उम्मीद कर रही हूं. मैं अभी अपने किरदार के बारे में खुलकर नहीं बोल सकती, लेकिन मैं आपको इतना बता सकती हूं कि यह मेरे लिए बिल्कुल नया अवतार है.'

उन्होंने कहा, 'उस समय मैं इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थी, जब मैंने (निर्माता) साजिद नाडियाडवाला के साथ 'हाउसफुल' (2010) में 'धन्नो' गीत में काम किया. हमारा बॉन्ड और दोस्ती फिर से वापस आ गई है. मुझे अक्षय कुमार के साथ फिर से काम करने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है. हम साथ में काफी फन करते हैं. मुझे यकीन है कि हम एक साथ फिर एक विस्फोट करेंगे.'

जैकलीन फर्नाडीज (फाइल फोटो)

पढ़ें-लंबे इंतजार के बाद सेट पर लौटीं सनी लियोनी

कलाकार जैसलमेर में जनवरी के पहले सप्ताह से फरहाद सामजी के निर्देशन में 'बच्चन पांडे' की शूटिंग करेंगे.

बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज की साजिद नाडियाडवाला के साथ यह 8वीं फिल्म होगी.

वह आगे कहती हैं, 'मैंने अभी एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जबकि दूसर चल रही है और मैं 'बच्चन पांडे' के लिए जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाली हूं, जिसके बाद मैं फिर से नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित सलमान और मेरी फिल्म किक 2 की शूटिंग करूंगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details