दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जैकलीन ने 'बच्चन पांडे' के लिए रस्सी पर चलना सीखा - जैकलीन फर्नांडीज बच्चन पांडे

जैकलीन फर्नांडीज बहुत जल्द अक्षय कुमार और कृति सैनन के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आने वाली है. फिल्म में अपने किरदार के लिए जैकलीन ने रस्सी पर चलने का प्रशिक्षण लिया. अभिनेत्री ने एक ही हफ्ते में रस्सी पर चलना सीख लिया.

Jacqueline Fernandez trained for tightrope walking for 'Bachchan Pandey'
जैकलीन ने 'बच्चन पांडे' के लिए रस्सी पर चलना सीखा

By

Published : Mar 17, 2021, 5:23 PM IST

मुंबई : जैसलमेर में हाल ही में 'बच्चन पांडे' की शूटिंग पूरी करने वालीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए रस्सी पर चलने का प्रशिक्षण लिया. यह एक पतले तार या रस्सी पर चलने का कौशल है.

जैकलीन लगभग तीन सप्ताह के लिए जैसलमेर में थीं और उन्होंने लगभग एक में हफ्ते में यह कला सीख ली.

एक करीबी सूत्र ने बताया, 'इस कला को सीखना मुश्किल है, जहां एक व्यक्ति को रस्सी पर चलने के लिए शरीर के संतुलन की आवश्यकता होती है, जो जमीन से लगभग आठ से 10 फीट की ऊंचाई पर बंधा होता है. जैकलीन ने आसानी से इस कला को सीख लिया.'

पढ़ें : जैकलीन फर्नांडीज ने बाइक राइड का उठाया लुत्फ

सूत्र ने कहा कि अभिनेत्री ने पहले भी व्यक्तिगत स्तर पर पोल डांसिंग और एरियल योग का प्रशिक्षण लिया है, जिससे उन्हें इस कौशल को सीखने के लिए शरीर का संतुलन बनाने में मदद मिली.

पढ़ें : जैकलीन बनीं बैलेरीना, तस्वीरें हो रहीं हैं वायरल

'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार और कृति सैनन भी हैं. फरहाद सामजी निर्देशित यह एक्शन कॉमेडी फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details