मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होते ही वह सबसे पहले अपने माता-पिता को देखना चाहेंगी.
श्रीलंकाई ब्यूटी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपने माता-पिता की एक तस्वीर साझा की.
तस्वीर के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "आप दोनों की बहुत याद आ रही है, यह सब खत्म होने के बाद आप दोनों को देखने का इंतजार नहीं कर सकती."
इस तस्वीर पर फिल्मकार-कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर ने कमेंट किया है, "उन्हें मेरा प्यार देना, जब तक कि हम मालदीव में दोबारा न मिल लें."
बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उन्हें सलमान खान के नए गाने 'तेरे बिना' में देखा गया था, जिसे सुपरस्टार ने खुद गाया और निर्देशित किया है.
पढ़ें- Record breaker : सलमान-जैकलीन की जोड़ी हुई सुपरहिट, 'तेरे बिना' है यूट्यूब पर ट्रेंडिंग !
यह पूरा गाना सलमान के पनवेल फॉर्महाउस में शूट हुआ है. जिसमें जैकलीन और सलमान की खूबसूरत केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 20 मिलियन बार देखा जा चुका है, जिसके बाद 'तेरे बिना' तुरन्त ही इस सीजन का सबसे नया रोमांटिक ट्रैक बन गया है.
(इनपुट-आईएएनएस)