जयपुर : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अपनी अगली फिल्म 'बच्चन पांडे' के लिए राजस्थान के जैसलमेर में शूटिंग कर रही हैं. इस दौरान वह स्थानीय व्यंजनों का भी खूब लुफ्त उठा रही हैं. वह देसी भारतीय व्यंजनों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और देश के जिस भी कोने में जाती हैं, वहां का लोकल फूड खाने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती हैं. यही वजह है कि भारत में आउटडोर शेड्यूल के दौरान उनका लंच सीन देखने लायक होता है.
पढ़ें : जैकलीन एक बार फिर बनीं बैलेरीना, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
फिल्म के सेट से एक सूत्र ने बताया, 'जैकलीन बहुत बड़ी फूडी हैं, यानी वह दिल से बिल्कुल देसी हैं. वह स्थानीय भारतीय भोजन इस कदर पसंद करती हैं कि भारत मे जहां भी जाती हैं, वहीं वह स्थानीय व्यंजनों का स्वाद जरूर चखती हैं. वह खुद रिसर्च कर पारंपरिक स्थानीय व्यंजनों का पता लगती हैं और फिर उनका आनंद लेती हैं.'