मुंबई :जैकलीन फर्नांडीज ने राजस्थान में फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग कर दिया है. यह फिल्म के लिए उनका पहला शूट शेड्यूल है और सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई स्टोरी इस बात का सबूत है कि अभिनेत्री की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है.
जैकलीन सुबह की फ्लाइट से अपनी टीम के साथ राजस्थान के लिए रवाना हुईं. ऐसे में, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक अपडेट पोस्ट किया है.
'बच्चन पांडे' की शूटिंग के लिए जैकलीन फर्नांडीज राजस्थान पहुंचीं पढ़ें : जैकलीन फर्नांडीज ने हवा में की कलाबाजियां
जैकलीन इस फिल्म में हाउसफुल 2 और 3 के बाद अपने सह-कलाकार अक्षय कुमार के साथ फिर से स्क्रीन स्पेस साझा कर रही हैं. उनके पास इस वक्त 4 बड़े बजट फिल्में हैं और एक के बाद एक शूट के साथ उनका शूटिंग शेड्यूल फुल-पैक है. जैकलीन जनवरी के पूरे महीने के दौरान 'भूत पुलिस' और 'सर्कस' की शूटिंग में व्यस्त थीं.
पढ़ें : आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' की शूटिंग जल्द होगी शुरू
जैकलीन अपनी आगामी फिल्मों में उद्योग के बड़े नामों के साथ कुछ दमदार फिल्मों के जरिये अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगी. उनकी बिग बजट फिल्मों में, रोहित शेट्टी का निर्देशन में बनी 'सर्कस' है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी, साथ ही वह सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर के साथ भूत पुलिस में, सलमान खान के साथ किक 2 और हाल ही में घोषित 'बच्चन पांडे' में दिखाई देंगी.
(इनपुट - आईएएनएस)