दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुकेश चंद्रशेखर का ED से दावा, झूठी हैं जैकलीन फर्नांडिस, मैंने दिए 1.80 लाख डॉलर - conman'

जैकलीन ने ईडी से पूछताछ में बताया था कि उनकी बहन ने सुकेश से डेढ़ लाख डॉलर का कर्ज लिया था. जब ईडी ने सुकेश के सामने जैकलीन का यह बयान पेश किया, तो सुकेश ने साफतौर पर कहा कि जैकलीन झूठ बोल रही हैं.

Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नांडिस

By

Published : Dec 19, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 12:33 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस काफी समय से सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चर्चित हैं. जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर के संबंधों को लेकर भी चर्चा हो रही है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैकलीन से कई बार पूछताछ भी कर चुका है. पूछताछ में पता चला है कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट्स दिए हैं. जैकलीन ने इस पर ईडी से पूछताछ में अलग ही तथ्य दिए हैं. वहीं, अब सुकेश ने ईडी अधिकारियों को बताया है कि जैकलीन झूठ बोल रही हैं.

सुकेश ने जैकलीन के इस बयान को बताया झूठा

जैकलीन ने ईडी से पूछताछ में बताया था कि उनकी बहन ने सुकेश से डेढ़ लाख डॉलर का कर्ज लिया था. जब ईडी ने सुकेश के सामने जैकलीन का यह बयान पेश किया, तो सुकेश ने साफतौर पर कहा कि जैकलीन झूठ बोल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने बताया कि उसने 1.80 लाख डॉलर जैकलीन के खाते में डाले थे और इसके साथ ही जैकलीन की मां जेरलडीन को एक बीएमडब्ल्यू एक्स 5 तोहफे में दी थी.

इससे पहले जांच में यह सामने आया था कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के बेशकीमती तोहफे दिये थे, जिसमें 52 लाख का घोड़ा, महंगे बैग, कपड़े, जूते, ब्रेसलेट और ईयररिंग्स शामिल हैं. ईडी अपनी चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा कर चुकी है कि जैकलीन की सुकेश से कैसे और कब मुलाकात हुई थी. ईडी ने बताया था कि साल 2017 में जैकलीन और सुकेश की मुलाकात हुई और सुकेश के जेल जाने के बाद से दोनों नहीं मिले.

नोरा फतेही का नाम भी जुड़ा

इधर, जैकलीन के साथ-साथ बॉलीवुड की डांसर गर्ल नोरा फतेही भी सुकेश संग चर्चा में हैं. जांच में पता चला है कि सुकेश की पत्नी लीना मारिया ने नोरा को एक बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी थी.

वहीं, इस मामले में बीते दिनों इस बात का खुलासा हुआ था कि कैसे नकली होम सेक्रेटरी बनकर सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी की थी.

ये भी पढे़ं : जैकलीन-सुकेश केस : अमित शाह के नाम से कैसे ठगे 200 करोड़ रु, सामने आया बड़ा सबूत

Last Updated : Dec 19, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details