हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय एक्ट्रेस को ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक धन शोधन मामले में बार-बार पूछताछ के लिए तलब कर रही हैं. गौरतलब है कि शनिवार को एक बार फिर एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
इससे पहले 8 दिसंबर को एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर बुलाया गया था. इस दौरान एक्ट्रेस का बयान दर्ज भी किया गया था. एक्ट्रेस ने एक बार फिर इस केस से खुद के जुड़े होने के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.
बता दें, एक्ट्रेस को देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में एक्ट्रेस 5 दिसंबर को विदेशी टूर पर जा रही थीं, लेकिन ईडी ने एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया. इसके बाद समन जारी कर 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया था.
बता दें, जैकलीन एक्टर सलमान खान के दबंग टूर के लिए सऊदी अरब जा रही थीं. यह टूर 10 दिसंबर से राजधानी रियाद से शुरू हो चुका है. रियाद से बीते शुक्रवार सलमान खान ने पुष्टि की थी कि जैकलीन भी बहुत जल्द इस टूर का हिस्सा होंगी.