मुंबई:बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार जैकलीन फर्नांडीज आज अपना 34वां बर्थ-डे सेलीब्रेट कर रही हैं. अपने अदाकारी से जैकलीन फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. 'किक' में सलमान खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर आग लगाने के बाद, उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है.
जैकलीन फर्नांडीज ने हाउसफुल, मर्डर 2, जुड़वा 2, ब्रदर्स, रेस, डिशूम और सीरीज सहित कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. जैकलीन भले ही श्रीलंकाई सुंदरी हो, लेकिन बहुतों को नहीं पता कि वह बहरीन में पैदा हुई थी. दिलचस्पी वाली बात तो यह है कि, उनका परिवार बहु सांस्कृतिक है.
आपको बता दें कि, जैकी के परिवार में श्रीलंका, कनाडा और मलेशिया जैसे देशों के सदस्य हैं - जिससे वह वास्तव में बहु सांस्कृतिक हैं. जैकलीन एक मास कम्युनिकेशन ग्रेजुएट हैं, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए टेलीविजन रिपोर्टर के रूप में भी काम किया. उनका रिपोर्टिंग कार्य प्रमुख रूप से श्रीलंका में था, जिसके तुरंत बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का ताज उनके नाम हो गया.