मुंबईः बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नान्डीज ने मुंबई के एक इवेंट के दौरान अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में अनाउंस किया. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वह एक्शन स्टार जॉन अब्राहम और हॉट डीवा रकुल प्रीत सिंह के साथ अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वालीं हैं.
अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारियां शेयर करते हुए, एक्टर, जो अगले प्रोजेक्ट में जॉन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने की एक्साइटमेंट जाहिर की.
जैकलीन ने फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह कमाल की फिल्म और स्क्रिप्ट है. मैं एक बार फिर जॉन के साथ वापस काम करने जा रहीं हूं और इस बार हमारे पास फिल्म में रकुल भी है.'
34 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म में रकुल के कैरेक्टर के बारे में बताते हुए कहा, 'रकुल जो कैरेक्टर प्ले कर रही है वह बहुत ब्रिलियंट है.'
जैकलीन ने अनाउंस किया अगला प्रोजेक्ट, जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत के साथ आएंगी नजर - जैकलीन ने अनाउंस किया अगला प्रोजेक्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नान्डीज ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में अनाउंस किया. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि इस बार वह जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आने वालीं हैं.
पढ़ें- मिमी चक्रवर्ती मां के साथ पहुंची संसद, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
अपने अनुभव के बारे में साझा करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'स्टोरी के दौरान, मुझे हैरानी थी कि रकुल का रोल कितना अच्छा है और मुझे यकीन है कि वह इस रोल के साथ पूरी तरह न्याय करेगी. मैं बहुत खुश हूं कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है.'
'रेस 3' एक्टर ने यह भी कंफर्म किया कि वह फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू करेंगी.
हाल ही में, जैकलीन नेटफ्लिक्स की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'ड्राइव' में नजर आईं थीं, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत और बोमन इरानी भी लीड रोल में थे. इसके अलावा जैकलीन अपकमिंग फिल्म 'किक 2' में सलमान खान के साथ भी नजर आने वालीं हैं. वहीं अभिनेत्री नेटफ्लिक्स थ्रिलर 'मिसेज सीरियल किलर' में भी लीड रोल प्ले करेंगी.