दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'साहो' का नया पोस्टर जारी, जैकी श्रॉफ का नज़र आया यह खास अंदाज - new poster release

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'साहो' चर्चा में है. फिल्म के गाने, टीजर-ट्रेलर और हर पोस्टर दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. इसी बीच फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ. जिसमें जैकी श्रॉफ का लुक रिवील किया गया है. वह एक अनोखे अंदाज में नज़र आ रहे हैं.

'साहो' का नया पोस्टर जारी, जैकी श्रॉफ का नज़र आया यह खास अंदाज

By

Published : Aug 9, 2019, 10:57 AM IST

मुंबई: श्रद्धा कपूर और प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'साहो' से जैकी श्रॉफ का लुक भी रिलीज हो गया है. इसके पहले चंकी पांडे का लुक जारी किया गया था. जिसमें वह हाथ में सिगार थामे बहुत ही खतरनाक लुक में नजर आए थे. अब फिल्म के नए पोस्टर में जैकी श्रॉफ का लुक रिवील किया गया है. साहो में जैकी एक अनोखे अंदाज में नज़र आ रहे हैं. हालांकि फिल्म में उनका किरदार कैसा होगा इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन उनका यह लुक काफी दिलचस्प दिख रहा है.

अपने इस लुक को जैकी श्रॉफ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'से यस ऑर डाइ'. उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. जैकी, रॉय नाम का कैरेक्टर निभाते नजर आएंगे. फिल्म में उन्हें देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि, साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर मेन लीड में हैं. फिल्म का निर्देशन सुजीत रेड्डी ने किया है. इसमें नील नितिन मुकेश, मुराली शर्मा, अरुण विजय, एवलिन शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे. 'साहो' एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है. फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

साहो को लेकर खास बात ये है कि 30 अगस्त को ही श्रद्धा कपूर की दूसरी फिल्म छिछोरे रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे नजर आएंगे. एक ही दिन में श्रद्धा की दो फिल्में रिलीज हो रही हैं और ऐसा अक्सर बॉलीवुड सितारों के साथ देखने को नहीं मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details