मुंबईः वेटरन अभिनेता जैकी श्रॉफ ने रविवार को एक फन कार्टून वाला वीडियो शेयर करते हुए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्मोकिंग (धूम्रपान) छोड़ने का संदेश दिया.
63 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जहां वह अपने फैंस को धूम्रपान और उसे करने वाले व्यक्ति के आस-पास के लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव को समझा रहे हैं.
वीडियो में, दो कैरेक्टर्स दिखाए दे रहे हैं- एक ने हाथ में गन पकड़ी हुई है जबकि दूसरे के हाथ में सिगरेट है.
वीडियों में आगे दूसरा व्यक्ति सिगरेट मुंह में डालता है तभी बंदूक वाला उसकी तरफ निशाना लगा देता है और दूसरे व्यक्ति को पसीना आ जाता है, फिर गन से पानी की बौछार होती है और सिगरेट बुझ जाती है.