दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

World No Tobacco Day : जैकी श्रॉफ ने दिया धूम्रपान छोड़ने का संदेश, बोले- 'भिड़ू बुझाना पड़ेगा तेरा सिगरेट' - विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जैकी श्रॉफ

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जैकी श्रॉफ ने अपने भिड़ू लोगों यानि फैंस को स्मोकिंग करने और स्मोकर से होने वाले नुकसान के बारे में अपने ही यूनिक स्टाइल में बताया और सभी को सिगरेट से दूर रहने का अहम संदेश दिया.

jackie shroff, World No Tobacco Day, ETVbharat
World No Tobacco Day : जैकी श्रॉफ ने दिया धूम्रपान छोड़ने का संदेश

By

Published : May 31, 2020, 4:07 PM IST

मुंबईः वेटरन अभिनेता जैकी श्रॉफ ने रविवार को एक फन कार्टून वाला वीडियो शेयर करते हुए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्मोकिंग (धूम्रपान) छोड़ने का संदेश दिया.

63 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जहां वह अपने फैंस को धूम्रपान और उसे करने वाले व्यक्ति के आस-पास के लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव को समझा रहे हैं.

वीडियो में, दो कैरेक्टर्स दिखाए दे रहे हैं- एक ने हाथ में गन पकड़ी हुई है जबकि दूसरे के हाथ में सिगरेट है.

वीडियों में आगे दूसरा व्यक्ति सिगरेट मुंह में डालता है तभी बंदूक वाला उसकी तरफ निशाना लगा देता है और दूसरे व्यक्ति को पसीना आ जाता है, फिर गन से पानी की बौछार होती है और सिगरेट बुझ जाती है.

अभिनेता ने अपने यूनिक स्टाइल में संदेश देते हुए कहा, 'भिड़ू बुझाना पड़ेगा तेरा सिगरेट, वर्ना अपने साथ सबको तू लेके जाएगा.'

वीडियो के साथ जैकी कैप्शन में लिखते हैं, 'मेरे को अकल थोड़ा देर से आया आप लोगों को जल्दी आता है तो ठीक नहीं तो.. #वर्ल्डनोटोबैकोडे.'

पढ़ें- सारा ने शेयर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो, लिखा-'सारा का सारा' से 'सारा का आधा'

फिल्मफ्रंट की बात करें तो श्रॉफ अब अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details