हैदराबाद :अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय टीवी क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने 13वें सीजन में चल रहा है. इस सीजन में भी दूर-दराज से आने वाले कंटेस्टेंट्स मोटी रकम जीतकर घर ले जा रहे हैं. इस बीच शो में बॉलीवुड स्टार्स का भी तड़का लग रहा है. ऐसे में शो में इस शुक्रवार (24 सितंबर) को दमदार अभिनेता जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी आ रहे हैं.
लेकिन इससे पहले, हर बार की तरह इस बार भी चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की एक झलक साझा की है, जिसमें हॉट सीट पर जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी के साथ शो के होस्ट अमिताभ बच्चन फुल मस्ती में दिख रहे हैं.
शो की इस छोटी सी झलक में देखने को मिल रहा है कि अमिताभ बच्चन एक्टर जैकी श्रॉफ से 'बीड़ू' शब्द का राज पूछ रहे हैं. बिग बी ने पूछा कि यह भाषा उन्होंने कहा से सीखी ? जैकी ने बड़े ही मजेदार ढंग से इस सवाल का जवाब दिए. नीचे वीडियो में देखें..जैकी श्रॉफ ने क्या कहा.