दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जैकी 'प्रथानम' में काम करने को लेकर हुए भावुक - jackie shroff

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने 'प्रस्थानम' के सह-कलाकारों के लिए अपने प्यार को कबूल किया और कहा कि, मुझे बहुत खुशी है.

Courtesy: Instagram

By

Published : Sep 4, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:57 AM IST

मुंबई: जैकी श्रॉफ ने बताया कि ठीक 20 साल बाद उन्होंने एक्शन थ्रिलर 'कार्तूस' में अभिनय किया, जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और संजय दत्त अपनी आगामी फिल्म 'प्रस्थानम' के लिए फिर से मिल रहे हैं. जैकी अपने 'कार्टूस' सह-कलाकारों के साथ एक्शन में वापस आने के लिए उत्साहित थे. श्रॉफ ने कहा, 'भले ही उद्योग एक छोटी सी दुनिया है लेकिन कभी-कभी दोस्तों को मिलने में सालों लगते हैं और साथ काम करने में भी अधिक समय लगता है.'

62 वर्षीय अभिनेता ने 'प्रस्थानम' के सह-कलाकारों के लिए अपने प्यार को कबूल किया. उन्होंने कहा, 'हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन यह कहने की जरूरत नहीं है. इश्क का ज्यादा इजहार करो तो टूटा जाता है.'

'प्रस्थानम' उसी नाम की 2010 की तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है. देवा कट्टा द्वारा निर्देशित, राजनीतिक ड्रामा में संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फज़ल, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दुबे हैं. फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी और सनी देओल की 'पल पल दिल के पास' के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details