दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'राम चंद किशन चंद' में फिर नज़र आएगी, 'राम लखन' की जोड़ी

फिल्ममेकर सुभाष घई, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर के साथ एक नई फिल्म के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म का नाम 'राम चंद किशन चंद' होगा.

Courtesy: Instagram

By

Published : Sep 3, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:43 AM IST

मुंबई:फिल्म निर्माता सुभाष घई, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की 'राम लखन' जोड़ी को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन यह फिल्म 1989 की सुपरहिट की सीक्वल नहीं है. बल्कि, अपकमिंग प्रोजेक्ट एक ओरिजिनल क्राइम कॉमेडी है, जिसमें एक मैसेज भी है. जिसका टाइटल 'राम चंद किशन चंद' होगा.

घई ने बताया कि, 'यह एक सीक्वल नहीं है. मैंने जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर को 'राम चंद किशन चंद' की कहानी सुनाई है. उन्हें कहानी, कथानक और किरदार पसंद आए हैं. अब हमें स्क्रिप्ट पूरी करनी है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. वह शानदार केमेस्ट्री शेयर करते हैं.' फिल्म के बारे में विवरण साझा करते हुए, फिल्म निर्माता ने कहा, 'यह एक मैसेज के साथ एक प्रफुल्लित करने वाली क्राइम स्टोरी है. एक युवा निर्देशक के द्वारा फिल्म को तैयार किया जाएगा, जो अगले साल की शुरुआत में सामने आ सकती है.

घई ने कहा, 'मैं रचनात्मक निर्माता बनूंगा और फिल्म मुक्ता आर्ट्स बैनर के तहत बनाई जाएगी. मैं इन दोनों को इस ब्लॉकबस्टर में एक साथ देखने के लिए उत्सुक हूं.'

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details