मुंबई: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद पर एक जोक ट्वीट करने के बाद अभिनेता जावेद जाफरी को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा ट्रोल किया गया.
शनिवार को जावेद के एक दोस्त द्वारा उन्हें भेजा गया एक जोक जावेद ने ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें रामदेव की कंपनी द्वारा बनाए जा रहे नमक पर कटाक्ष किया गया था.
इस चुटकुले में कहा गया है, 'पतंजलि नमक का पैकेट कहता है कि ये बना है 2500 साल पुरानी हिमालय की चट्टान से और एक्सपायरी (नमक के समाप्त होने की तिथि) है 2019 में.
हे भगवान, बाबा बिल्कुल सही समय पर खोद लाए, नहीं तो हिमालय पर ही एक्सपायर हो जाता.'
जावेद का यह ट्वीट सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया और इसके ऊपर वह जाफरी का ही मजाक बनाने लगे.