दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जावेद जाफरी ने किया पतंजलि नमक पर कटाक्ष, हो गए ट्रोल - Yoga guru Baba Ramdev's company

अभिनेता जावेद जाफरी ने अपने ट्वीटर अकांउट पर बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद पर एक चुटकुला ट्वीट किया. जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

जावेद जाफरी ने किया पतंजलि नमक पर कटाक्ष, हो गए ट्रोल

By

Published : Jul 16, 2019, 11:46 PM IST

मुंबई: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद पर एक जोक ट्वीट करने के बाद अभिनेता जावेद जाफरी को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा ट्रोल किया गया.

शनिवार को जावेद के एक दोस्त द्वारा उन्हें भेजा गया एक जोक जावेद ने ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें रामदेव की कंपनी द्वारा बनाए जा रहे नमक पर कटाक्ष किया गया था.

इस चुटकुले में कहा गया है, 'पतंजलि नमक का पैकेट कहता है कि ये बना है 2500 साल पुरानी हिमालय की चट्टान से और एक्सपायरी (नमक के समाप्त होने की तिथि) है 2019 में.

हे भगवान, बाबा बिल्कुल सही समय पर खोद लाए, नहीं तो हिमालय पर ही एक्सपायर हो जाता.'

जावेद का यह ट्वीट सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया और इसके ऊपर वह जाफरी का ही मजाक बनाने लगे.

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'नमक के दाने समय के साथ नमी को अवशोषित करते हैं.

जल अवशोषण चट्टानों में कम होता है. कभी विज्ञान का अध्ययन किया है?'

एक अन्य यूजर ने लिखा, धमाल अभिनेता को खाद्य पैकेजिंग के बारे में उचित जानकारी लेनी चाहिए.

यूजर ने ट्वीट में कहा, 'खाद्य पैकेजिंग तकनीक के ज्ञान के बिना आप ट्वीट कर रहे हैं.

अगर आपके पास समय है, तो कृपया भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की वेबसाइट पढ़ें. इसके बाद आप 'उपयोग के लिए तारीख' को समझ पाएंगे.'

इस पर जावेद के पास करारा जवाब था.

उन्होंने लिखा, 'कॉमेडी और व्यंग्य के ज्ञान के बिना आप ट्वीट कर रहे हैं. अगर आपके पास समय है, तो कृपया कॉमेडी वेबसाइटों को पढ़ें, तब आप समझेंगे कि 'चुटकुले' क्या होते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details