दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पिता कुमार सानू के साथ है कम्युनिकेशन गैप : जान सानू

जान की पिता कुमार सानू के साथ संबंध में खटास के बारे में तब पता चला जब उनके पिता ने ही उनकी परवरिश पर अंगुली उठाई थी. एक वेबलोइड के इंटरव्यू में जान ने स्वीकार किया कि उनके पिता के साथ कम्युनिकेशन गैप है.

Jaan Sanu admits of having communication gap with father Kumar Sanu
पिता कुमार सानू के साथ है कम्युनिकेशन गैप : जान सानू

By

Published : Dec 30, 2020, 2:50 PM IST

हैदराबाद : बिग बॉस 14 के घर में जान कुमार सानू के जीवन के कई अनजान पहलुओं पर खुलासा हुआ. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनके लिए उनकी माता रीता भट्टाचार्य ही सब कुछ हैं. लेकिन उनके पिता कुमार सानू के साथ संबंध में खटास के बारे में तब पता चला जब कुमार सानू ने उनकी परवरिश के बारे में टिप्पणी की.

हाल ही में एक वेबलोइड के इंटरव्यू में जान ने स्वीकार किया कि उनके पिता के साथ कम्युनिकेशन गैप है. जान ने कहा, 'मुझे पिताजी से बात करने का मौका नहीं मिला, लेकिन हां, मुझे लगता है कि एक बार हम बात कर लें, तो बेहतर होगा. क्योंकि हमारे बीच कम्युनिकेशन गैप है.'

बता दें कि बिग बॉस 14 के घर में जान के मराठी भाषा के बारे में टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया था. जिसके बाद उनके पिता ने उनकी परवरिश के बारे में टिप्पणी की थी. इस पर जान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि पूरी दुनिया ने देखा है कि मेरी मां ने हमें कितनी अच्छी परवरिश दी है.'

पढ़ें : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रणथंबौर मे करने जा रहे हैं सगाई !

बता दें कि जान की मां जब गर्भवती थीं तभी उनके माता-पिता अलग हो गए. अलग होने के बाद जान को उनकी मां रीता ने अकेले पाला था. कुमार सानू ने जान के मराठी भाषा पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी, साथ ही उनकी परवरिश पर अंगुली भी उठाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details