दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Jaan Hai Meri Song OUT: 'राधे-श्याम' का गाना 'जान है मेरी' रिलीज, हिट है ये लव सॉन्ग - armaan malik new song

फिल्म राधे श्याम का नया गाना 'जान है मेरी' को गायक अरमान मलिक ने गाया है. अमाल मलिक ने गाने को कंपोज किया है. वहीं, रश्मि विराग ने गाने को बोल लिखे हैं.

Jaan Hai Meri Song OUT:
साउथ फिल्म

By

Published : Feb 25, 2022, 2:08 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'बाहुबली' स्टार प्रभास और खूबसूरत साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े स्टारर मच अवेटेड फिल्म राधे-श्याम रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. फिल्म अगले महीने मार्च में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले देशभर में फिल्म का प्रमोशन की तैयारी हो रही है. वहीं, फिल्म का एक और गाना लव सॉन्ग जान है मेरी शुक्रवार को रिलीज हो गया है. यह एक फुल लव सॉन्ग हैं, जिसमें प्रभास और पूजा की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

राधा कृष्णा कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म राधे श्याम का नया गाना 'जान है मेरी' को गायक अरमान मलिक ने गाया है. अमाल मलिक ने गाने को कंपोज किया है. वहीं, रश्मि विराग ने गाने को बोल लिखे हैं.

बता दें, फिल्म 11 मार्च को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. राधे श्याम पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी.

वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले इसके ग्रैंड प्रमोशन की तैयारी की जा रही है. जल्द ही फिल्म का प्रचार शुरू करने की योजना के साथ, प्रभास, पूजा हेगड़े, राधा कृष्ण कुमार और अन्य लोग राष्ट्रव्यापी दौरों में भाग लेने के लिए निकलेंगे.

बता दें, 'राधे श्याम' में प्रभास विक्रमादित्य के रूप में हैं और पूजा हेगड़े ने प्रेरणा की भूमिका निभाई है. विक्रमादित्य एक हस्तरेखाविद् हैं, जो भविष्यवाणी करते हैं और अतीत को भी बताते हैं.

ये भी पढे़ं :प्रभास-पूजा हेगड़े की 'राधे श्याम' की ग्रैंड प्रमोशन की तैयारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details