दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक ने पूरा किया 'दोस्ताना 2' का पंजाब शेड्यूल - कार्तिक आर्यन शेयर दोस्ताना 2 पिक

पटियाला में कुछ दिनों की लॉन्ग नाइट शूटिंग के बाद कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'दोस्ताना 2' का पंजाब शेड्यूल आखिरकार खत्म हो गया है.

Dostana 2 Punjab schedule end

By

Published : Nov 21, 2019, 9:40 PM IST

मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' आगामी 6 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार हैं. इसी के साथ कार्तिक की एक और फिल्म की शूटिंग भी चल रही है. जी हां, यह फिल्म है 'दोस्ताना 2' जिसकी शूटिंग के लिए एक्टर बीते कई दिनों से पटियाला में थे.

फिलहाल कई दिनों की नाइट शूटिंग के बाद 'दोस्ताना 2' का पंजाब शेड्यूल आखिरकार खत्म हो गया है. फिल्म में कार्तिक के साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी.

Read More:'दोस्ताना 2' की शूटिंग शुरू, कार्तिक ने शेयर की यह खास तस्वीर

कार्तिक ने फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ शहर में आखिरी रात को ली गई एक प्यारी सी फोटो को शेयर किया.

फिल्म की शूटिंग 9 नवंबर से शुरू हुई है. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर क्लैपर-बोर्ड के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी.
अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की, जहां वह करण जौहर से आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ निर्देशक को उन्हें शुभकामनाएं देते हुए भी देखा जा सकता है.तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मां दा लाडला, #चंडीगढ़ निकल गया. #दोस्ताना 2. धर्मा प्रोडक्शन में यह रिवाज है जिसे सभी कलाकारों को धर्मा की फिल्म शुरू करने से पहले करना पड़ता है. @करण जौहर.'
जैसे ही कार्तिक ने यह तस्वीर साझा की, करण ने इस पर तुरंत कमेंट किया. "हाहा! यह बकवास है! मुझे बुजुर्ग मत बनाओ.''कोलिन द्वारा निर्देशित फिल्म 'दोस्ताना 2' नवजोत गुलाटी, सुमित अरोड़ा, ऋषभ शर्मा और डी कुन्हा द्वारा लिखित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details