मुंबई:अभिनेत्री इशिता गांगुली हॉरर फिल्म 'कर्मा' से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इशिता ने कहा, 'कर्मा' मेरी पहली हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. मेरे किरदार का नाम शिवा है, जो एक हाउसवाइफ है. अतीत की कुछ घटनाओं के कारण उसके जीवन में उतार चढ़ाव आता है. जैसा कि आप जानते हैं कि कर्मा किसी को नहीं छोड़ता है. यह आम भूत प्रेत वाली फिल्म नहीं है, जिसमें आपको भूत प्रेत दिखाई देंगे.'
पढ़ें: Film Review: नक़ल के ठेकेदारों की अंजान दुनिया दिखाती है सेटर्स!.....
इशिता ने 'शास्त्री सिस्टर्स', 'लाल इश्क' और 'जग जननी मां वैष्णो देवी' जैसे टीवी शो में काम किया है.