दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मीरा नायर के लिए 'सूटेबल बॉय' बनेंगे ईशान! - mira nair

फिल्म 'धड़क' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ईशान खट्टर के लिए यह फिल्म शायद उनकी जिंदगी की सबसे कमाल की फिल्म हो सकती है. जिस वजह से न सिर्फ भारत में बल्कि ग्लोबली भी अभिनेता की पहचान बने, क्योंकि, इसे डायरेक्ट कर रहीं हैं 'सलाम बॉम्बे' की बाकमाल डायरेक्टर मीरा नायर..

ishaan

By

Published : Aug 13, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:29 PM IST

मुंबईः अभिनेता ईशान खट्टर जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में अपना एक साल पूरा किया है. ईशान, फिल्ममेकर मीरा नायर की स्क्रीन अडेप्टेशन में नजर आने वाले हैं. फिल्ममेकर, विक्रम सेठ की क्लासिक 'अ सूटेबल बॉय' का स्क्रीन अडेप्टेशन करने जा रहीं हैं.


अभिनेता फिल्म में 'मान कपूर' का किरदार निभाने जा रहे हैं. इसकी खबर सोशल मीडिया पर फैल चुकी है कि ईशान को मीरा की अगली फिल्म में रोल मिल गया है.

पढ़ें- जाह्नवी कपूर की 'धड़क' का एक साल पूरा, इस तरह जाहिर की खुशी

अभिनेता ने फोटोज की एक सीरीज अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए फिल्म में अपने रोल के बारे में अनाउंसमेंट की. ईशान ने पोस्ट के साथ लिखा, "यह अनाउंस करते हुए उत्तेजित हूं कि मैं विक्रम सेठ की 'अ सूटेबल बॉय' की बीबीसी वन और मीरा नायर द्वारा बनाई जा रही ऑफिशियल अडेप्टेशन में 'मान कपूर' का रोल करूंगा...

...यह मेरे लिए सिर्फ खुशी नहीं बल्कि गर्व की बात है कि मैं इतनी बेहतरीन कास्ट और कमाल के टेक्नीशियन्स के साथ काम करूंगा, जिन्हें मीरा नायर लीड करेंगी. मैं आशा करता हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूं और ग्लोबल ऑडियंस को मान में वो कैरेक्टर दे पाउं जिसके वे हकदार हैं."

अभिनेता ने अपने स्टार्स के साथ फोटोज शेयर की हैं. ईशान फिल्म में तबू और न्यूकमर तान्या मणिकतला के साथ नजर आएंगे.
Last Updated : Sep 26, 2019, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details