'अ सूटेबल बॉय' फर्स्ट लुक आउट, तब्बू संग रोमांस करते नजर आए ईशान खट्टर - ईशान तब्बू अ सूटेबल बॉय लुक
ईशान खट्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आगामी सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है.
A Suitable Boy first look
मुंबई: मीरा नायर की सीरीज़ 'अ सूटेबल बॉय' का पहला लुक जारी हो गया है. ईशान खट्टर और तब्बू स्टारर इस सीरीज़ के पहले लुक को ईशान ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया.
तस्वीर में ईशान अपने से उम्र में कई साल बड़ी तब्बू संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों को एक झूले पर काफी रोमांटिक पोज में बैठे देखा जा सकता है.
यह फोटो शेयर करते ही इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इस पर ईशान के फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है.