मुंबई : 1971 के युद्ध पर आधारित फिल्म 'पिप्पा' के निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म के स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म में , मृणाल ठाकुर, सोनी राजदान और प्रियांशु पेनयुली मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलाकारों के बारे में ट्विटर पर अपडेट किया है.
राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म ''द बर्निंग चैफिस' की किताब पर आधारित होगी. फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं.