दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ईशान, मृणाल और प्रियांशु नजर आयेंगे वॉर ड्रामा 'पिप्पा' में - Ishan Khattar

राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 'द बर्निंग चैफिस' की किताब पर आधारित होगी. फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं.

Ishaan, Mrunal, Priyanshu to star in war drama Pippa
ईशान, मृणाल और प्रियांशु नजर आयेंगे वॉर ड्रामा 'पिप्पा' में

By

Published : Oct 29, 2020, 7:11 PM IST

मुंबई : 1971 के युद्ध पर आधारित फिल्म 'पिप्पा' के निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म के स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म में , मृणाल ठाकुर, सोनी राजदान और प्रियांशु पेनयुली मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलाकारों के बारे में ट्विटर पर अपडेट किया है.

राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म ''द बर्निंग चैफिस' की किताब पर आधारित होगी. फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं.

पढ़ें :रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स ला रही है क्राइम थ्रिलर 'लव हॉस्टल'

बता दें कि प्र‍ियांशु पेनयुली हाल ही में मिर्जापुर 2 में नजर आये थें. मिर्जापुर 2 में प्रियांशु ने रॉबिन का किरदार निभाया है जो पैसों की डीलिंग करता है.

बात करें मृणाल ठाकुर की तो वह शाहिद कपूर के साथ 'जर्सी' में भी नजर आएंगी. मृणाल पिछले साल आई फिल्म 'बाटला हाउस' में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं.

इनपुट - एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details