ईशान ने किया गजब का बॉडी ट्रांसफॉरमेशन, तस्वीरें दे रहीं गवाही - Ishaan Khatter shirtless pics
ईशान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं हैं. जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इन तस्वीरों में ईशान की बॉडी में गजब का ट्रांसफॉरमेशन देखने को मिल रहा है.
मुंबई: अभिनेता ईशान खट्टर अपनी बॉडी पर वाकई में बहुत मेहनत कर रहे हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी हालिया तस्वीरें इसी बात का सबूत हैं.
ईशान ने शनिवार को अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनकी पहली फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से उनकी आगामी फिल्म 'खाली पीली' तक उनकी बॉडी में गजब का ट्रांसफॉरमेशन देखने को मिल रहा है.
इन तस्वीरों के कैप्शन में ईशान ने लिखा, " 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में मेरे पहले किरदार के लिए वजन कम करने की कुछ पुरानी तस्वीरें मिली. पुरानी से तीसरी फिल्म तक मेरी तस्वीर. नया बंदा जल्द ही आ रहा है..'खाली पीली' लोडिंग."
तस्वीरों में ईशान अपने मसल्स को फ्लॉन्ट करते भी नजर आ रहे हैं.
ईशान की इन तस्वीरों को देखकर एक यूजर ने तो उनसे उनके डाइट के बारे में भी पूछ लिया.
ईशान के पिता राजेश खट्टर ने भी इस शानदार बॉडी के लिए उनकी सराहना की.
उन्होंने लिखा, "धैर्य, तप और दृढ़ता. तुमने इन तीनों का पालन बेहतर ढंग से किया है."
TAGGED:
Ishaan Khatter shirtless pics