मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर जो कि आने वाली फिल्म 'खाली पीली' में अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं, उन्होंने नए साल के मौके पर फैंस को ट्रीट दिया है. ईशान ने अपनी फिल्म की पहली झलक शेयर की है.
ईशान खट्टर ने शेयर की 'खाली पीली' की नई झलक - ईशान खट्टर ने शेयर की खाली पीली की पहली झलक
रिवेंज-ड्रामा फिल्म 'खाली पीली' के लीड अभिनेता ईशान खट्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की झलक शेयर करते हुए तस्वीर पोस्ट की. ये फिल्म साल 2020 के मध्य में रिलीज होने वाली है.
24 वर्षीय अभिनेता ईशान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह टैक्सी के अंदर शांति से बैठे हुए हैं और शीशे में देख रहे हैं, वहीं फिल्म की लीडिंग लेडी अनन्या पैसेंजर सीट पर बैठी हैं और परेशान नजर आ रही हैं.
ईशान ने फिल्म के नाम के साथ फोटो का कैप्शन सादा रखा है.
पढ़ें- सलमान की बहन अर्पिता हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज, आयत का होगा ग्रैंड वेलकम
अभिनेत्री ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, '2019 का लास्ट वर्किंड डे अब 2020 में हमारे लिए क्या है? #खाली पीली.'
शेयर की गई तस्वीर में 'पति पत्नी और वो' अभिनेत्री को अभिनेता ईशान खट्टर और निर्देशक मकबूल खान के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. अभिनेत्री ने वाइट क्रॉप टॉप के साथ जीन्स पहनी है जिसमें वो प्यारी लग रही हैं और ईशान अपने कैजुअल अवतार में काफी कूल लग रहे हैं.
अभिनेत्री अनन्या के लिए बीता हुआ साल काफी अच्छा रहा है. उन्होंने इस साल करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया और फिर कार्तिक आर्यन-भूमि पेडनेकर संग ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भी नजर आईं.
अली अब्बास जफर और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित की जा रही 'खाली पीली' इसी साल 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इनपुट - एएनआई