मुंबई : ईशान खट्टर कहते हैं कि जब उन्होंने तब्बू से पहली बार मुलाकात की तभी उन्हें महसूस हो गया था कि यह एक अभूतपूर्व अभिनेत्री के साथ काम करने का एक विशेष अनुभव होगा.
ईशान ने हाल ही में तब्बू के साथ एक मिनी सीरीज में काम किया है. 'अ सूटेबल बॉय' नाम की यह मीरा नायर की बीबीसी मिनीसीरीज, विक्रम सेठ के इसी नाम से प्रकाशित हुए उपन्यास पर आधारित है.
आईएएनएस से बात करते हुए ईशान ने याद किया, "मुझे पहले से पता था कि वह 'अ सूटेबल बॉय' का हिस्सा हो सकती हैं. मीरा (नायर) ने मुझे बताया था कि तब्बू, सईदा बाई की भूमिका निभाएंगी. वहीं वह मुझे मान के किरदार में देखना पसंद करेंगी."